कोविड (COVID) का असर सिर्फ सांस लेने में दिक्कत तक सीमित नहीं है। कोविड की वजह से लंबी अवधि में होने वाली शारीरिक परेशानियों में दिल की धड़कन संबंधी समस्या, नींद न आना, दिमागी सुस्ती आदि शामिल हैं। बेशक कोविड-19 मुख्य तौर पर सांस लेने के सिस्टम पर हमला करता है, लेकिन यह वायरस शरीर के अन्य हिस्सों को भी कमजोर कर देता है, मसलन दिमाग। ब्रिटेन की एक स्टडी के मुताबिक, कोविड संक्रमण के महीनों बाद भी इसका असर दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है।