China Pneumonia: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन (China) में निमोनिया (Pneumonia) के बढ़ते मामलों के चलते सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें पब्लिक हेल्थ और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में उन्हें स्वास्थ्य विभाग में तैयारियों के उपायों की सीनियर लेवल पर तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी।