Get App

चीन से आ रही एक खतरनाक बीमारी! बच्चों में बढ़ रहे रहस्यमयी न्यूमोनिया के मामले, भारत को कितना खतरा, कैसी है तैयारी?

भारत चीन (China) में इन्फ्लूएंजा की स्थिति से पैदा हो सकने वाली किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि, चीन ने इससे साफ इनकार कर दिया कि उसके यहां बच्चों में निमोनिया (Pneumonia) के बढ़ते मामलों में कोई गंभीरता है। WHO ने कहा है कि उसने बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियों और निमोनिया के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बारे में चीन से ज्यादा जानकारी देने को कहा था

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 6:00 PM
चीन से आ रही एक खतरनाक बीमारी! बच्चों में बढ़ रहे रहस्यमयी न्यूमोनिया के मामले, भारत को कितना खतरा, कैसी है तैयारी?
चीन से आ रही एक खतरनाक बीमारी! बच्चों में बढ़ रहे रहस्यमयी न्यूमोनिया के मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तरी चीन में बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियों और H9N2 संक्रमण के मामलों पर काफी नजदीक से नजर रख रहा है। मंत्रालय ने कहा कि चीन में सामने आए एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) के मामले और सांस से जुड़ी बीमारियों से भारत को कम जोखिम है। उसने कहा कि भारत चीन (China) में इन्फ्लूएंजा की स्थिति से पैदा हो सकने वाली किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि, चीन ने इससे साफ इनकार कर दिया कि उसके यहां बच्चों में निमोनिया (Pneumonia) के बढ़ते मामलों में कोई गंभीरता है।

दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसने बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियों और निमोनिया के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बारे में चीन से ज्यादा जानकारी देने को कहा था। इस पर बीजिंग ने कहा कि कोविड से जुड़े प्रतिबंध हटने के बाद से उसके यहां फ्लू जैसी बीमारियों में इजाफा हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने उत्तरी चीन में बच्चों में सामने आ रहे अजीब तरह के निमोनिया को लेकर मीडिया में आई खबरों और संक्रामक बीमारियों की निगरानी करने वाले एक सेंटर की रिपोर्ट का हवाला दिया था।

कैसे हैं चीन के हालात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें