Black Carrot: सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाजार में गाजर दिखाई देने लगती है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। वैसे भी जब भी बात गाजर की होती है, तो हमारे दिमाग में लाल गाजर और नारंगी रंग की गाजर का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजर काले रंग की भी होती है? दरअसल काले रंग की भी गाजर होती है। यह गहरे बैंगनी रंग की होती है, जो काले रंग में दिखती है। इस काली गाजर को देसी गाजर भी कहते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। लाल और नारंगी गाजर के मुकाबले इसे ज्यादा अच्छा माना गया है।
काली गाजर शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। इसमें फाइबर, पोटैशियम, विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, मैगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। काली गाजर में अल्जाइमर से लेकर मोटापा, पाचन, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।
काली गाजर से ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
काली गाजर के खाने से ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहता है। दरअसल, इसमें एंटी डायबिटिक फेनोलिक कंपाउंड मौजूद होते हैं। जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। काली गाजर के नियमित सेवन से डायबिटीज को हमेशा कंट्रोल में रख सकते हैं।
काली गाजर से वजन घटाने में मिलेगी मदद
काली गाजर एक ऐसी सब्जी है। जिसमें कैलोरी कम होती है। लेकिन यह सबसे ज्यादा पौष्टिक होती है। जिस कारण वजन कम करने के लिए काली गाजर बेहतर मानी गई है। काली गाजर में घुलनशील फाइबर होते हैं।
काली गाजर दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
काली गाजर दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। दिल के मरीज ठंड के समय काली गाजर का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंथोसायनिन दिल को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। इससे हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है।
काली गाजर से इम्यूनिटी होगी मजबूत
सर्दियों में काली गाजर खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। काली गाजर में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से मौसमी बीमारियों से लड़ने में काफी मदद मिलती है।
यहां बताए गए सुझाव संतुलित आहार का हिस्सा हैं जो लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं।