Get App

Anemia: डाइट में इन चीजों को करें शामिल, फौरन बढ़ेगा हीमोग्लोबिन, एनीमिया की हो जाएगी छुट्टी

Anemia: शरीर में खून की कमी से कई बीमारियों के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा हीमोग्लोबिन का लेवल हमेशा दुरुस्तर रहना चाहिए। इसे बढ़ाना कोई बड़ी चुनौती नहीं है। सर्दी का मौसम भी शुरू हो गया है। ऐसे में अपनी डाइट में पालक, चुकंदर, अनार और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 29, 2023 पर 8:13 AM
Anemia: डाइट में इन चीजों को करें शामिल, फौरन बढ़ेगा हीमोग्लोबिन, एनीमिया की हो जाएगी छुट्टी
Anemia: शरीर में आयरन की कमी के कारण एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है।

Anemia: शरीर में आयरन की कमी (Iron Deficiency) होने पर खून की कमी और हीमोग्लोबिन लगातार गिरने लगता है। हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से एनीमिया होता है। इसके कम होने पर इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। इससे थकान, कमजोरी महसूस होती रहती है। दरअसल आयरन की कमी से शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (Red Blood Cells) यानी आरबीसी (RBC) काउंट कम होने लगता है। आयरन में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) होता है। जिससे रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है। आयरन की कमी होने पर स्किन और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है।

शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों (Natural Source of Iron) को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। सर्दियों में आप पालक, चुकंदर और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

पालक

शरीर में आयरन की कमी होने पर अपनी डाइट में पालक जरूर शामिल करें। पालक खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। पालक में कैल्शियम, सोडियम, प्रोटीन और क्लोरीन, फास्फोरस जैसे खनिज पाए जाते हैं। पालक में फोलिक एसिड, विटामिन C और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें