Get App

कोलगेट पामोलिवः मुनाफा घटा, बिक्री बढ़ी

वित्त वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही में कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 43 फीसदी घटकर 66.2 करोड़ रुपये हो गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2011 पर 1:44 PM
कोलगेट पामोलिवः मुनाफा घटा, बिक्री बढ़ी

31 जनवरी 2011


सीएनबीसी आवाज़


वित्त वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही में कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 43 फीसदी घटकर 66.2 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 116 करोड़ रुपये रहा था।


मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोलगेट पामोलिव की बिक्री 13.65 फीसदी बढ़कर 558 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2010 की तीसरी तिमाही में कोलगेट पामोलिव की बिक्री 491 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें