घरेलू कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirpool of India) की प्रमोटर इकाई व्हर्लपूल मॉरीशस लिमिटेड (Whirpool Mauritius Ltd) ब्लॉक डील के जरिये अपनी 24 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि डील की प्रस्तावित शर्तों के मुताबिक यह सौदा 45.1 डॉलर में हो सकता है। प्रमोटर ग्रुप की फिलहाल डोमेस्टिक होम अप्लायंस कंपनी में 75 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी ने पहले भी बताया था कि वह कर्ज कम करने के लिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है।
