घरेलू कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirpool of India) की प्रमोटर इकाई व्हर्लपूल मॉरीशस लिमिटेड (Whirpool Mauritius Ltd) ब्लॉक डील के जरिये अपनी 24 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि डील की प्रस्तावित शर्तों के मुताबिक यह सौदा 45.1 डॉलर में हो सकता है। प्रमोटर ग्रुप की फिलहाल डोमेस्टिक होम अप्लायंस कंपनी में 75 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी ने पहले भी बताया था कि वह कर्ज कम करने के लिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है।
व्हर्लपूल कॉरपोरेशन (Whirpool Corp) ने 30 नवंबर 2023 को बताया था कि वह व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में 24 पर्सेंट तक अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। एक सूत्र ने बताया, 'डील का बेस साइज 28.2 करोड़ डॉलर है, जो बकाया शेयर कैपिटल का 15 पर्सेंट है।' एक दूसरे शख्स ने मनीकंट्रोल को बताया कि प्रस्तावित ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,230 रुपये प्रति शेयर है, जो शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस (1,331.20 रुपये प्रति शेयर) से 7.6 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि गोल्डमैन सैक्स इस डील के लिए सलाहकार की भूमिका में है।
सभी तीनों सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल से बात की है। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने प्रस्तावित ब्लॉक डील की टर्मशीट देखी है। इस मामले में टिप्पणी के लिए व्हर्लपूल और गोल्डमैन सैक्स से संपर्क नहीं किया जा सका।