महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने लेंडिंग पार्टनरशिप के लिए लेंडिगकार्ट (Lendingkart) से हाथ मिलाया है। इसके तहत स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेक्टर को बिजनेस लोन मुहैया कराया जाएगा। इस पार्टनरशिप का मकसद SME सेक्टर को लोन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सही समय पर इसका भुगतान भी सुनिश्चित करना है। कंपनी के मुताबिक, इस पार्टनरशिप से महिंद्रा फाइनेंस के SME लेंडिंग पार्टफोलियो को मजबूती मिलेगी।