महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने लेंडिंग पार्टनरशिप के लिए लेंडिगकार्ट (Lendingkart) से हाथ मिलाया है। इसके तहत स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेक्टर को बिजनेस लोन मुहैया कराया जाएगा। इस पार्टनरशिप का मकसद SME सेक्टर को लोन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सही समय पर इसका भुगतान भी सुनिश्चित करना है। कंपनी के मुताबिक, इस पार्टनरशिप से महिंद्रा फाइनेंस के SME लेंडिंग पार्टफोलियो को मजबूती मिलेगी।
कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'इस पार्टनरशिप के जरिये महिंद्रा फाइनेंस 80:20 स्ट्रक्चर के तहत खास तौर पर SME सेक्टर के लिए को-लेंडिंग स्पेस में एंट्री करेगी, जहां लेंडिंगकार्ट ने अपने टेक प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करेगी।' वित्तीय संस्थानों ने हाल में MSME और SME सेगमेंट की कंपनियों को लोन मुहैया कराने के लिए फिनेटक कंपनियों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने बीते 28 दिसंबर को MSME लोन उपलब्ध कराने के मकसद से किसेत्सु साइसन फाइनेंस (Kisetsu Saison Finance) के साथ पार्टनरशिप की थी। कर्नाटक बैंक और क्लिक्स कैपिटल ने भी MSME को लेंडिंग के लिए यूबी कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिये को-लेंडिंग पार्टनरशिप की थी।