Credit Cards

Vodafone Idea Q2 Results: वोडाफोन का घाटा बढ़कर 8,737.9 करोड़ हुआ, कंपनी के रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी

सितंबर 2023 तिमाही में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट लॉस 7,595.5 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिटेडेट रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10,716.3 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन आइडिया अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज के बोझ से निकल पाने में नाकाम रही है।

सितंबर 2023 तिमाही में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट लॉस 7,595.5 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिटेडेट रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10,716.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि यानी सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 10,655.5 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका औसत रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 142 रुपये है। कंपनी के EBITDA की बात करें तो उसमें भी कमी आई है। साल दर साल के हिसाब से कंपनी का EBITDA 4,097.5 करोड़ से घटकर 4,282.8 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, साल दर साल के हिसाब से EBITDA मार्जिन 38.6% से बढ़कर 40% हो गया है। बहरहाल, तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का EBITDA 4,157 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,282.8 करोड़ रुपये हो गया है। संबंधित यह मार्जिन 39% से बढ़कर 40% हो गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.92 पर्सेंट की गिरावट के साथ 10.75 रुपये पर बंद हुआ। वोडाफोन आइडिया अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज के बोझ से निकल पाने में नाकाम रही है। इसका असर कंपनी के ऑपरेशंस पर देखने को मिला है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।