Credit Cards

SBI Card Q2 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 603 करोड़ रुपये हुआ

इनकम में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई। SBI Card ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी अवधि में क्रेडिट कार्ड कंपनी का नेट प्रॉफिट 526 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 22 पर्सेंट बढ़कर 4,221 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम 28 पर्सेंट बढ़कर 1,902 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी के नेट एनपीए (बैड लोन) में 0.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

सितंबर 2023 तिमाही में SBI कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (SBI Card) का नेट प्रॉफिट 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 603 करोड़ रुपये रहा। इनकम में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई। SBI Card ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी अवधि में क्रेडिट कार्ड कंपनी का नेट प्रॉफिट 526 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 22 पर्सेंट बढ़कर 4,221 करोड़ रुपये हो गई।

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम 28 पर्सेंट बढ़कर 1,902 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अन्य साधनों से इनकम 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,186 करोड़ रुपये रही। इस दौरान, कंपनी की एसेट क्वॉलिटी में मामूली गिरावट देखने को मिली और उसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट बढ़कर ग्रॉस एडवांस का 2.43 पर्सेंट हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2.14 पर्सेंट था।

सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी के नेट एनपीए (बैड लोन) में 0.89 पर्सेंट की बढ़ोतर हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह बढ़ोतरी 0.78 पर्सेंट थी। कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो के बारे में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के आखिर में कंपनी का यह अनुपात 23.3 पर्सेंट था, जबकि सितंबर 2022 तिमाही में यह आंकड़ा भी तकरीबन इतना ही था। 30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का नेट वर्थ 11,130 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2023 को यह आंकड़ा 9,902 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।