दिसंबर तिमाही में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,068.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 32.25 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले फिस्कल ईयर की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 807.8 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट एक्सपर्ट्स के अनुमानों के मुताबिक है। सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) ने कंपनी का प्रॉफिट 1,020.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।