दिसंबर तिमाही में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,068.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 32.25 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले फिस्कल ईयर की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 807.8 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट एक्सपर्ट्स के अनुमानों के मुताबिक है। सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) ने कंपनी का प्रॉफिट 1,020.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 13.66 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6,603.81 करोड़ रुपये था। पिछले साल की समान अवधि में यह 5,810.09 करोड़ रुपये था। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 8.78 पर्सेंट बढ़कर 5,119.81 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,706.47 करोड़ रुपये रहा।
सिप्ला का रेवेन्यू सीएनबीसी टीवी-18 के अनुमानों से कम है। सीएनबीसी टीवी-18 ने कंपनी का रेवेन्यू 6,473.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। तीसरी तिमाही में सिप्ला की कुल इनकम 14.58 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6.788.44 करोड़ रुपये रही। संबंधित तिमाही में फार्मास्युटिकल्स से कंपनी का रेवेन्यू 6,365.06 रहा, जबकि नए वेंचर्स से रेवेन्यू 280.51 करोड़ रुपये था।