Bajaj Finance Q1 Results: बजाज फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 32.4 फीसदी बढ़कर 3,436.89 करोड़ रुपये रहा। एनबीएफसी सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,436.89 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक रहा है। 5 ब्रोकरेज के बीच कराए एक पोल में बजाज फाइनेंस का मुनाफा जून तिमाही में 3,287 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो (Gross NPA Ratio) 0.87 फीसदी रहा, जो एक तिमाही पहले 0.94 फीसदी और एक साल पहले इसी अवधि में 1.25 फीसदी था।