Credit Cards

Bajaj Finance Q1 Results: मुनाफा 32% बढ़कर ₹3,437 करोड़ रहा, अनुमानों को छोड़ा पीछे

Bajaj Finance Q1 Results: बजाज फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 32.4 फीसदी बढ़कर 3,436.89 करोड़ रुपये रहा। एनबीएफसी सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,436.89 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक रहा है

अपडेटेड Jul 26, 2023 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance का ग्रॉस NPA जून तिमाही में 0.87 फीसदी रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bajaj Finance Q1 Results: बजाज फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 32.4 फीसदी बढ़कर 3,436.89 करोड़ रुपये रहा। एनबीएफसी सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,436.89 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक रहा है। 5 ब्रोकरेज के बीच कराए एक पोल में बजाज फाइनेंस का मुनाफा जून तिमाही में 3,287 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो (Gross NPA Ratio) 0.87 फीसदी रहा, जो एक तिमाही पहले 0.94 फीसदी और एक साल पहले इसी अवधि में 1.25 फीसदी था।

    वहीं कंपनी का नेट NPA रेशियो जून तिमाही में 0.31 प्रतिशत बताया गया, जो एक तिमाही पहले 0.34 प्रतिशत और एक साल पहले 0.51 प्रतिशत था।

    दोपहर 3 बजे के करीब बजाज फाइनेंस के शेयर एनएसई पर 2.75 फीसदी गिरकर 7,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 5.38 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 12.87 फीसदी बढ़ा है।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।