ASICS results: FY23 में कंपनी का प्रॉफिट 37.74% बढ़कर 55.11 करोड़ रुपये हुआ

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर (Tofler) के मुताबिक, इस दौरान कंपनी की सेल्स 35.85 पर्सेंट बढ़कर 340.85 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी सेल्स रेवेन्यू 250.89 करोड़ रुपये थी। एसिक्स इंडिया जापान की कंपनी एसिक्स कॉरपोरेशन की सब्सि़डियरी है और यह फुटवियर, अपैरल और एक्सेसरीज की ट्रेडिंग से भी जुड़ी है

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कुल खर्च 36.72 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 271.20 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023 में स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ब्रांड एसिक्स (ASICS) का प्रॉफिट 37.74 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 55.11 करोड़ रुपये रहा। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर (Tofler) के मुताबिक, इस दौरान कंपनी की सेल्स 35.85 पर्सेंट बढ़कर 340.85 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी सेल्स रेवेन्यू 250.89 करोड़ रुपये थी।

एसिक्स इंडिया (ASICS India) जापान की कंपनी एसिक्स कॉरपोरेशन की सब्सि़डियरी है और यह फुटवियर, अपैरल और एक्सेसरीज की ट्रेडिंग से भी जुड़ी है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की अन्य आय 3.84 करोड़ थी। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 36.98 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 344.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 251.74 करोड़ रुपये था। टॉफलर ( Tofler) के आंकड़ों के मुताबिक, रेवन्यू का यह आंकड़ा पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कुल खर्च 36.72 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 271.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 198.35 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में इसका विज्ञापन संबंधी खर्च 24.78 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।