Bandhan Bank ने ऑडिट के बारे में स्थिति स्पष्ट की, शेयरों में बड़ी गिरावट

बंधन बैंक ने कहा है कि यह सिर्फ सीजीएफएमयू का ऑडिट है। इसमें वह पोर्टफोलियो को लेकर बैंक के क्लेम का ऑडिट करेगी। उसने यह भी कहा है कि प्रस्तावित ऑडिट में बैंक पूरी तरह से सहयोग करेगा

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
12 फरवरी को 1:21 बजे बैंक के शेयर का प्राइस 7.35 फीसदी गिरकर 200.30 रुपये था।

Bandhan Bank ने कहा है कि नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) ने डिटेल ऑडिट करने का फैसला किया है। वह फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स (CGFMU) पोर्टफोलियो का ऑडिट करेगी। बंधन बैंक ने कहा है कि यह रेगुलेटर का ऑडिट नहीं है। 12 फरवरी को 1:21 बजे बैंक के शेयर का प्राइस 7.35 फीसदी गिरकर 200.30 रुपये था। बैंक ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह रेगुलेटर की तरफ से किया जाने वाला ऑडिट नहीं है।

बंधन बैंक ने कहा है कि यह सिर्फ सीजीएफएमयू का ऑडिट है। इसमें वह पोर्टफोलियो को लेकर बैंक के क्लेम का ऑडिट करेगी। उसने यह भी कहा है कि प्रस्तावित ऑडिट में बैंक पूरी तरह से सहयोग करेगा। उसने भरोसा जताया है कि उसे क्लेम की रिकवरी मिलेगी। NCGTC ने अप्लिकेशन का प्रिलिमनरी सैंपल ऑडिट किया था। बैंक ने कहा है कि उसने इस प्रोसेस में पूरा सहयोग किया था। प्रिलिमनरी ऑडिट फाइलिंग के आधार पर उसने डिटेल एक्सप्लेनेशन दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 12, 2024 1:36 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।