चाहे इंटरनेशनल मार्केट हो या डोमेस्टिक, सोने -चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि सोने के भाव 2023 से हाई से करीब 2% नीचे और चांदी के दाम करीब 7% नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए सोना कहां जा सकता है, दिवाली पर दाम कहां तक चढ़ सकते हैं और सोने में मौजूदा निवेश के विकल्पों में आपको किसमें सबसे अच्छा रिटर्न मिलेगा। इन सब पर जानेंगे बाजार एक्सपर्ट्स की राय। लेकिन सबसे पहले जानते है कि सिटी ग्रुप के ग्लोबल हेड (कमोडिटी) , एडवर्ड मोर्स की सोने पर क्या है राय हैं?