Gold-sliver view on experts: दिवाली से पहले सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन खास बात ये है कि बीते 6 सालों में सोने ने 93% का रिटर्न दिया है वहीं चांदी का भाव भी 87% चढ़ा है। ऐसे में आने वाले फेस्टिव सीजन में क्या रहेगी मांग, खरीदारों और निवेशकों के लिए कैसा रहेगा ये साल? आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स की राय पर । लेकिन सबसे पहले जानते है कैसी रही है अब तक सोने-चांदी की चाल?2023 के हाई से सोना करीब 9% नीचे फिसला है जबकि 2023 के हाई से चांदी का भाव 15% नीचे गिरा है। इस बीच अगस्त में गोल्ड बार का इंपोर्ट 83% बढ़ा है जबकि अगस्त में सिल्वर बार का इंपोर्ट 41% बढ़ा है। वहीं अगस्त में गोल्ड ज्वेलरी का इंपोर्ट 23% बढ़ा जबकि अगस्त में सिल्वर ज्वेलरी के इंपोर्ट में 48% गिरावट आई।