Get App

Experts views on Gold-sliver price: सोने-चांदी होगा फायदे का सौदा या बढ़ेगा नुकसान, जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं सलाह

राहुल मेहता का कहना है कि चांदी की कीमतों में गिरावट आई है और यह गिरावट काफी बेहतर समय पर आई है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के पहले सभी सेक्टर से बुलियन में अच्छी मांग आई है। फेस्टिव सीजन से पहले रिटेल स्टोर में काफी डिमांड दिख रही है। राहुल मेहता का कहना है कि अभी चांदी में खरीदारी करने का सही मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 10:13 AM
Experts views on Gold-sliver price: सोने-चांदी होगा फायदे का सौदा या बढ़ेगा नुकसान, जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं सलाह
चिराग ठक्कर ने कहा कि बीते हफ्ते ही मैने कहा था कि अगर चांदी 68000 के स्तर को तोड़ता है तो इसमें काफी अच्छी डिमांड देखने को मिलेगी और ऐसे ही हुआ। बीते 1 हफ्ते में चांदी को लेकर काफी अच्छी डिमांड देखने को मिली है।

Gold-sliver view on experts: दिवाली से पहले सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन खास बात ये है कि बीते 6 सालों में सोने ने 93% का रिटर्न दिया है वहीं चांदी का भाव भी 87% चढ़ा है। ऐसे में आने वाले फेस्टिव सीजन में क्या रहेगी मांग, खरीदारों और निवेशकों के लिए कैसा रहेगा ये साल? आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स की राय पर । लेकिन सबसे पहले जानते है कैसी रही है अब तक सोने-चांदी की चाल?2023 के हाई से सोना करीब 9% नीचे फिसला है जबकि 2023 के हाई से चांदी का भाव 15% नीचे गिरा है। इस बीच अगस्त में गोल्ड बार का इंपोर्ट 83% बढ़ा है जबकि अगस्त में सिल्वर बार का इंपोर्ट 41% बढ़ा है। वहीं अगस्त में गोल्ड ज्वेलरी का इंपोर्ट 23% बढ़ा जबकि अगस्त में सिल्वर ज्वेलरी के इंपोर्ट में 48% गिरावट आई।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर 1 हफ्ते में सोना 1 फीसदी गिरा है जबकि 1 महीने में इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 2023 में अब तक सोने में 3 फीसदी की बढ़त दिखाई है जबकि 1 साल में इसने एमसीएक्स पर 13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वहीं एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर 1 हफ्ते में चांदी 4 फीसदी गिरा है जबकि 1 महीने में इसमें 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 2023 में अब तक चांदी में 4 फीसदी की गिरावट दिखाई है जबकि 1 साल में इसने एमसीएक्स पर 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

गोल्ड लोन चुकाना हुआ आसान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें