Experts views on Gold-sliver price: सोने-चांदी होगा फायदे का सौदा या बढ़ेगा नुकसान, जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं सलाह

राहुल मेहता का कहना है कि चांदी की कीमतों में गिरावट आई है और यह गिरावट काफी बेहतर समय पर आई है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के पहले सभी सेक्टर से बुलियन में अच्छी मांग आई है। फेस्टिव सीजन से पहले रिटेल स्टोर में काफी डिमांड दिख रही है। राहुल मेहता का कहना है कि अभी चांदी में खरीदारी करने का सही मौका है

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
चिराग ठक्कर ने कहा कि बीते हफ्ते ही मैने कहा था कि अगर चांदी 68000 के स्तर को तोड़ता है तो इसमें काफी अच्छी डिमांड देखने को मिलेगी और ऐसे ही हुआ। बीते 1 हफ्ते में चांदी को लेकर काफी अच्छी डिमांड देखने को मिली है।

Gold-sliver view on experts: दिवाली से पहले सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन खास बात ये है कि बीते 6 सालों में सोने ने 93% का रिटर्न दिया है वहीं चांदी का भाव भी 87% चढ़ा है। ऐसे में आने वाले फेस्टिव सीजन में क्या रहेगी मांग, खरीदारों और निवेशकों के लिए कैसा रहेगा ये साल? आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स की राय पर । लेकिन सबसे पहले जानते है कैसी रही है अब तक सोने-चांदी की चाल?2023 के हाई से सोना करीब 9% नीचे फिसला है जबकि 2023 के हाई से चांदी का भाव 15% नीचे गिरा है। इस बीच अगस्त में गोल्ड बार का इंपोर्ट 83% बढ़ा है जबकि अगस्त में सिल्वर बार का इंपोर्ट 41% बढ़ा है। वहीं अगस्त में गोल्ड ज्वेलरी का इंपोर्ट 23% बढ़ा जबकि अगस्त में सिल्वर ज्वेलरी के इंपोर्ट में 48% गिरावट आई।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर 1 हफ्ते में सोना 1 फीसदी गिरा है जबकि 1 महीने में इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 2023 में अब तक सोने में 3 फीसदी की बढ़त दिखाई है जबकि 1 साल में इसने एमसीएक्स पर 13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वहीं एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर 1 हफ्ते में चांदी 4 फीसदी गिरा है जबकि 1 महीने में इसमें 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 2023 में अब तक चांदी में 4 फीसदी की गिरावट दिखाई है जबकि 1 साल में इसने एमसीएक्स पर 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।


गोल्ड लोन चुकाना हुआ आसान?

दूसरी तरफ RBI ने गोल्ड की लोन लिमिट बढ़ा दी है। आरबीआई ने गोल्ड लोन की लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख कर दी है। आरबीआई ने बुलेट रीपेमेंट स्कीम के तहत लिमिट बढ़ाई है। बता दें कि गोल्ड लोन अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (UCB) के जरिए दिया जाता है। गोल्ड लोन भुगतान को लचीला बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

RBI ने अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन सीमा को बढ़ाकर किया 4 लाख रुपये

क्या है सोने-चांदी पर एक्सपर्ट्स की राय

कामा ज्वेलरी के कॉलिन शाह का कहना है कि कोविड -19 के बाद से भारत में सोने का बिजनेस एक्सचेंज का हो गया है। भारत मे करीब 40-50 फीसदी कोई भी रिटेलर बिजनेस एक्सचेंज का हो गया है। जो खरीदारी के लिए भी अच्छा है। मजबूत डिमांड के कारण ये दिवाली गोल्ड के लिए काफी बेहतर रहेगी। कॉलिन शाह का कहना है कि इस साल सोने की मांग 10-15% ज्यादा रहने की उम्मीद है। मौजूदा समय में डायमंड खरीदने का सही मौका है।

.

सिल्वर एम्पोरियम के राहुल मेहता का कहना है कि चांदी की कीमतों में गिरावट आई है और यह गिरावट काफी बेहतर समय पर आई है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के पहले सभी सेक्टर से बुलियन में अच्छी मांग आई है। फेस्टिव सीजन से पहले रिटेल स्टोर में काफी डिमांड दिख रही है। राहुल मेहता का कहना है कि अभी चांदी में खरीदारी करने का सही मौका है।

आम्रपाली गुजरात के चिराग ठक्कर ने कहा कि बीते हफ्ते ही मैने कहा था कि अगर चांदी 68000 के स्तर को तोड़ता है तो इसमें काफी अच्छी डिमांड देखने को मिलेगी और ऐसे ही हुआ। बीते 1 हफ्ते में चांदी को लेकर काफी अच्छी डिमांड देखने को मिली है। सिल्वर के इंपोर्ट में भी तेजी देखने को मिल रही है। चिराग ठक्कर का कहना है कि मौजूदा स्तर से चांदी में और गिरावट आ सकती है। लिहाजा चांदी में SIP के जरिए निवेश करना फायदेमंद होगा। अगले 2 महीनों में चांदी में उतार-चढ़ाव रहेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 07, 2023 10:13 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।