Get App

Diwali to Diwali: पिछले 10 वर्षों में सोने ने दिया बंपर रिटर्न, दोगुने से ज्यादा हो चुका है भाव

सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है और यह मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद का जरिया बन सकता है। हर कोई दिवाली पर सोना अपने घर लाना चाहता है, फिर चाहे वह ज्वैलरी के रूप में हो, सोने के सिक्के के रूप में हो, गोल्ड बार के रूप में हो, या गोल्ड से बने किसी अन्य आइटम के रूप में। लेकिन दिवाली पर सोने की खरीद हर किसी के लिए कहां मुमकिन है। वजह है इसकी कीमत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2023 पर 1:21 PM
Diwali to Diwali: पिछले 10 वर्षों में सोने ने दिया बंपर रिटर्न, दोगुने से ज्यादा हो चुका है भाव
हाजिर बाजार में सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

Diwali 2023: कहते हैं कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। बिल्कुल सच है, और यह भी सच है कि सोने की चमक जैसी और कोई चमक नहीं होती। कम से कम भारतीयों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। इसीलिए तो सोने को देखे बिना केवल इसके बारे में सुनकर ही लोगों की आंखों में चमक आ जाती है। और उस पर भी अगर मौका दिवाली का हो तो फिर क्या कहने। वैसे तो भारतीयों का सोने से प्रेम जगजाहिर है, लेकिन दिवाली पर यह और भी ज्यादा खुलकर या यूं कहें कि निखरकर सामने आता है। हर कोई दिवाली पर सोना अपने घर लाना चाहता है, फिर चाहे वह ज्वैलरी के रूप में हो, सोने के सिक्के के रूप में हो, गोल्ड बार के रूप में हो, या गोल्ड से बने किसी अन्य आइटम के रूप में।

इसकी एक वजह यह भी है कि सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है और यह मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद का जरिया बन सकता है। लेकिन दिवाली पर सोने की खरीद हर किसी के लिए कहां मुमकिन है। वजह है इसकी कीमत। ​पिछले एक माह में सोने की कीमत में करीब 9 प्रतिशत की तेजी आने की बात कही जा रही है। अगर पिछली दिवाली से तुलना करें तो सोने का भाव करीब 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं पिछले 10 साल में यानी साल 2013 की दिवाली से अब तक सोने की कीमत (Gold Price) में 100 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

2013 की दिवाली पर 30000 रुपये/10 ग्राम भी नहीं थी कीमत

केडिया एडवायजरी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2013 की दिवाली यानी 3 नवंबर 2013 को MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमत 29871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। फिजिकल मार्केट यानी सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव इसी स्तर के आसपास था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 10 नवंबर 2023 यानी धनतेरस के दिन MCX पर दिसंबर गोल्ड वायदा भाव 60,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इन आंकड़ों से जाहिर है कि पिछले 10 वर्षों में सोने की कीमत में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें