Diwali 2023: कहते हैं कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। बिल्कुल सच है, और यह भी सच है कि सोने की चमक जैसी और कोई चमक नहीं होती। कम से कम भारतीयों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। इसीलिए तो सोने को देखे बिना केवल इसके बारे में सुनकर ही लोगों की आंखों में चमक आ जाती है। और उस पर भी अगर मौका दिवाली का हो तो फिर क्या कहने। वैसे तो भारतीयों का सोने से प्रेम जगजाहिर है, लेकिन दिवाली पर यह और भी ज्यादा खुलकर या यूं कहें कि निखरकर सामने आता है। हर कोई दिवाली पर सोना अपने घर लाना चाहता है, फिर चाहे वह ज्वैलरी के रूप में हो, सोने के सिक्के के रूप में हो, गोल्ड बार के रूप में हो, या गोल्ड से बने किसी अन्य आइटम के रूप में।