Gold Rate Today: आज हफ्ते के पहले दिन सोने के भाव में मामूली तेजी आई है। अगर सोने के भाव को पिछले हफ्ते के बंद भाव से तुलना करें तो गोल्ड के रेट में 120 से 150 रुपये की तेजी प्रति 10 ग्राम के भाव पर आई है। सोने का भाव देश के ज्यादार शहरों में 60,000 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। हालांकि, जयपुर, पटना और देश के दक्षिण भारत के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट का गोल्ड रेट 60,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रह रहा है। एक किलो चांदी का रेट 75,800 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसमें भी 300 रुपये की तेजी बीते हफ्ते के बंद भाव की तुलना में आई है।