घरेलू बाजार में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) में हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 20 जून को दिन में 1:34 बजे 0.31 फीसदी यानी 184 रुपये की तेजी के साथ 59,341 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर बनी हुई है। इसमें 1,950 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार हो रहा है। चीन में केंद्रीय बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है। एक साल और पांच साल के लोन के इंटरेस्ट रेट्स में कमी की गई है। इसका असर गोल्ड मार्केट पर पड़ा है।