Get App

Gold Price: पिछले एक महीने में लगातार गिरे हैं सोने के दाम, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ दिनों में त्योहारों का मैसम भी शुरू होने वाला है और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में आप त्योहारों और शादियों के सीजन के लिहाज से अभी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में आइये सोने की कीमतों में गिरावट की वजह भी जान लेते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 11:55 AM
Gold Price: पिछले एक महीने में लगातार गिरे हैं सोने के दाम, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है

अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ दिनों में त्योहारों का मैसम भी शुरू होने वाला है और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में आप त्योहारों और शादियों के सीजन के लिहाज से अभी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में आइये सोने की कीमतों में गिरावट की वजह भी जान लेते हैं।

साल की दूसरी तिमाही में गिरी कीमतें

साल 2023 में सोने की शुरुआत वाकई अच्छी रही थी। यहां तक कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी रिटेल निवेशकों के साथ सोना खरीदने की होड़ में शामिल हो गए। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने किसी भी साल के पहले भाग में पहले से कहीं ज्यादा सोना खरीदा। कुल मिलाकर, उन्होंने 387 टन सोना खरीदा। लेकिन साल की दूसरी छमाही आते-आते स्थिति बदल गई। सोना अब साल की पहली तिमाही के मुकाबले उतना लुभावना नहीं दिख रहा है।

क्या है मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें