अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ दिनों में त्योहारों का मैसम भी शुरू होने वाला है और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में आप त्योहारों और शादियों के सीजन के लिहाज से अभी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में आइये सोने की कीमतों में गिरावट की वजह भी जान लेते हैं।