Gold Price: पिछले एक महीने में लगातार गिरे हैं सोने के दाम, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ दिनों में त्योहारों का मैसम भी शुरू होने वाला है और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में आप त्योहारों और शादियों के सीजन के लिहाज से अभी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में आइये सोने की कीमतों में गिरावट की वजह भी जान लेते हैं

अपडेटेड Aug 28, 2023 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है

अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ दिनों में त्योहारों का मैसम भी शुरू होने वाला है और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने की डिमांड खासी बढ़ जाती है। ऐसे में आप त्योहारों और शादियों के सीजन के लिहाज से अभी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में आइये सोने की कीमतों में गिरावट की वजह भी जान लेते हैं।

साल की दूसरी तिमाही में गिरी कीमतें

साल 2023 में सोने की शुरुआत वाकई अच्छी रही थी। यहां तक कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी रिटेल निवेशकों के साथ सोना खरीदने की होड़ में शामिल हो गए। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने किसी भी साल के पहले भाग में पहले से कहीं ज्यादा सोना खरीदा। कुल मिलाकर, उन्होंने 387 टन सोना खरीदा। लेकिन साल की दूसरी छमाही आते-आते स्थिति बदल गई। सोना अब साल की पहली तिमाही के मुकाबले उतना लुभावना नहीं दिख रहा है।


क्या है मामला?

पिछले एक महीने से सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। जून में इसकी कीमत 2,010 डॉलर प्रति औंस थी। लेकिन हाल ही में 21 अगस्त, 2023 को यह अगस्त के निचले स्तर 1,915 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कीमत में थोड़ा सुधार देखा गया है। बता दें कि डॉलर इंडेक्स की वजह से सोने और दूसरे मेटल की कीमतें गिर रही हैं।

भारत ने चावल के निर्यात पर बढ़ाया प्रतिबंध, parboiled rice पर लगाया 20% शुल्क

इस वजह से भी कम हो रही हैं कीमतें

गिरती हुई कीमतों का असर गोल्ड के साथ साथ दूसरी मेटल्स पर भी देखने को मिल रहा है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि सोन निवेशकों को कई भी स्टेबल इनकम सोर्स नहीं देता है। वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई और दरों में इजाफे की वजह से खास तौर पर शॉर्ट टर्म में अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की तरफ भी आकर्षण बढ़ा है।

US बॉन्ड ने दिया है इतना यील्ड

CNBC के मुताबिक एक महीने का यूएस ट्रेजरी बॉन्ड 5.411% यील्ड देता है। वहीं तीन महीने का बॉन्ड 5.50% यील्ड देता है। वहीं दस साल का बॉन्ड केवल 4.18% यील्ड देता है। इसलिए निवेशक कम समय के लिए वहां अपना पैसा लगाना पसंद करते हैं। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल फिर से ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना भी गोल्ड के लिए बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) की कमजोर डिमांड की वजह से सोने को नुकसान हो रहा है। चीन की अर्थव्यवस्था काफी धीमी हो रही है, इसलिए भी सोने में दिलचस्पी कम हो गई है। SPDR ग्लोबल गोल्ड ETF की होल्डिंग्स में भी कमी देखी गई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

CNBC TV 18 के अनुसार मेटल्स से जुड़े एक्सपर्ट - चिराग शेठ का मानना है कि आगामी त्योहारी और शादी के सीजन में सोने के बाजार की संभावनाएं सकारात्मक होंगी। इसके अलावा, रिपोर्ट बताती है कि जैसे-जैसे हम बुआई और कटाई के मौसम में आगे बढ़ेंगे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के फलने-फूलने की उम्मीद है। यह आने वाले शादी के सीजन के साथ मिलकर जल्द ही सोने की मांग को बढ़ावा देगा।

तेजी मंदी

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Aug 27, 2023 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।