Gold Price: मई में COMEX पर 2000 डॉलर के पार निकलने वाला अगस्त में 1900 डॉलर के निचले फिसल गया। MCX पर भी सोने का भाव 59000 के नीचे है। चांदी की कीमतों में दबाव बना हुआ है। ऐसे में आगे कैसे रह सकती है सोने चांदी की चाल और डॉलर में जारी मजबूती और रुपए कि कमजोरी कब तक बरकरार रहेगी।