Get App

Gold Price: डॉलर ने बनाया सोने-चांदी पर दबाव, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है ये खरीदारी का सही मौका!

Gold Price: कुणाल शाह का कहना है कि गोल्ड के फंडामेंटल्स पॉजिटिव हैं। जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। उन्होंने कहा कि जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। 2017-2018 में ब्याज दरें बढ़ने से सोने की कीमतें 400 डॉलर तक गिरी थी। कुणाल शाह का कहना है कि अभी सोने में लॉन्ग टर्म पॉजिशन लेने की सलाह होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 5:04 PM
Gold Price: डॉलर ने बनाया सोने-चांदी पर दबाव, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है ये खरीदारी का सही मौका!
मई में COMEX पर 2000 डॉलर के पार निकलने वाला अगस्त में 1900 डॉलर के निचले फिसल गया। MCX पर भी सोने का भाव 59000 के नीचे है।

Gold Price:  मई में COMEX पर 2000 डॉलर के पार निकलने वाला अगस्त में 1900 डॉलर के निचले फिसल गया। MCX पर भी सोने का भाव 59000 के नीचे है। चांदी की कीमतों में दबाव बना हुआ है। ऐसे में आगे कैसे रह सकती है सोने चांदी की चाल और डॉलर में जारी मजबूती और रुपए कि कमजोरी कब तक बरकरार रहेगी।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक सोना 2 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 6 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर सोना 16 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है। एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक चांदी 7 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 1 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर चांदी 34 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि गोल्ड के फंडामेंटल्स पॉजिटिव हैं। जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। उन्होंने कहा कि जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। 2017-2018 में ब्याज दरें बढ़ने से सोने की कीमतें 400 डॉलर तक गिरी थी। कुणाल शाह का कहना है कि अभी सोने में लॉन्ग टर्म पॉजिशन लेने की सलाह होगी। चीन में इकोनॉमिक संकट जारी है। सेंट्रल बैंक की खरीद से सोने में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। चांदी में मांग-सप्लाई लगातार बनी हुई है। 2024 में 82000 के भाव चांदी में दिखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें