Get App

Gold price : डॉलर की मजबूती ने दिया झटका, इस हफ्ते 1.4% टूटा गोल्ड, क्या है ये खरीदारी की सही मौका?

Gold price : शुक्रवार को हाजिर सोना 1887.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसमें साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबित यूएस गोल्ड फ्यूचर्स शुक्रवार को 0.1 फीसदी बढ़कर 1916.5 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में आई 0.2 फीसदी की गिरावट से सोने को कुछ सपोर्ट मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 3:43 PM
Gold price : डॉलर की मजबूती ने दिया झटका, इस हफ्ते 1.4% टूटा गोल्ड, क्या है ये खरीदारी की सही मौका?
Gold price : शुक्रवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी। अक्टूबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 88 रुपए या 0.15 फीसदी बढ़कर 58378 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

Gold price : शुक्रवार को गोल्ड अपने 5 महीनों के निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी दिखाता नजर आया। इसके डॉलर और बॉन्ड यील्ड में आई नरमी से फायदा मिला। हालांकि सप्ताहिक आधार पर देखें तो 18 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भी बुलियन में कमजोरी देखने को मिली। अमेरिका के मजबूच इकोनॉमिक आंकड़ों ने इस बात की उम्मीद बढ़ा दी है कि यूएस फेड की तरफ से अभी दरों में बढ़त जारी रहेगी। इससे सोने-चांदी पर दबाव बना हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को हाजिर बाजार में सोने का भाव 1884 डॉलर प्रति औंस के 5 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया था। यूएस इकोनॉमी के पॉजिटिव आंकडे बुलियन बाजार पर दबाव बनाए हुए हैं।

शुक्रवार को हाजिर सोना 1887.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसमें साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबित यूएस गोल्ड फ्यूचर्स शुक्रवार को 0.1 फीसदी बढ़कर 1916.5 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में आई 0.2 फीसदी की गिरावट से सोने को कुछ सपोर्ट मिला था।

वहीं भारत की बात करें तो शुक्रवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी। अक्टूबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 88 रुपए या 0.15 फीसदी बढ़कर 58378 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि एमसीएक्स पर पिछली क्लोजिंग 58290 रुपए थी। वहीं, शुक्रवार को ये 58370 रुपये पर खुला था।

सोने में कुछ समय कंसोलीडेशन की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें