Gold price : डॉलर की मजबूती ने दिया झटका, इस हफ्ते 1.4% टूटा गोल्ड, क्या है ये खरीदारी की सही मौका?

Gold price : शुक्रवार को हाजिर सोना 1887.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसमें साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबित यूएस गोल्ड फ्यूचर्स शुक्रवार को 0.1 फीसदी बढ़कर 1916.5 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में आई 0.2 फीसदी की गिरावट से सोने को कुछ सपोर्ट मिला था

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Gold price : शुक्रवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी। अक्टूबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 88 रुपए या 0.15 फीसदी बढ़कर 58378 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

Gold price : शुक्रवार को गोल्ड अपने 5 महीनों के निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी दिखाता नजर आया। इसके डॉलर और बॉन्ड यील्ड में आई नरमी से फायदा मिला। हालांकि सप्ताहिक आधार पर देखें तो 18 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भी बुलियन में कमजोरी देखने को मिली। अमेरिका के मजबूच इकोनॉमिक आंकड़ों ने इस बात की उम्मीद बढ़ा दी है कि यूएस फेड की तरफ से अभी दरों में बढ़त जारी रहेगी। इससे सोने-चांदी पर दबाव बना हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को हाजिर बाजार में सोने का भाव 1884 डॉलर प्रति औंस के 5 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया था। यूएस इकोनॉमी के पॉजिटिव आंकडे बुलियन बाजार पर दबाव बनाए हुए हैं।

शुक्रवार को हाजिर सोना 1887.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसमें साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबित यूएस गोल्ड फ्यूचर्स शुक्रवार को 0.1 फीसदी बढ़कर 1916.5 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में आई 0.2 फीसदी की गिरावट से सोने को कुछ सपोर्ट मिला था।

वहीं भारत की बात करें तो शुक्रवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी। अक्टूबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 88 रुपए या 0.15 फीसदी बढ़कर 58378 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि एमसीएक्स पर पिछली क्लोजिंग 58290 रुपए थी। वहीं, शुक्रवार को ये 58370 रुपये पर खुला था।


सोने में कुछ समय कंसोलीडेशन की उम्मीद

कमोडिटी एक्सपर्ट सुगंधा सचदेवा का कहना है कि अह सोने में कुछ समय कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसने 1900 डॉलर प्रति औंस के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। लेकिन अब इसके लिए 1880 और फिर 1865 डॉलर प्रति औंस या 57500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बड़ा सपोर्ट है। सोने में निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने की संभावना है। अगले हफ्ते बाज़ार का ध्यान जैक्सन होल में फेड अध्यक्ष के आगामी भाषण पर रहेंगी। इससे बाजार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के रुख और संभावित दर बढ़ोतरी का अंदाजा लगेगा। इस भाषण से मिलने वाले संकेत बाजार के सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। अगर इससे सकारात्मक संकेत मिलते हैं तो सोने की कीमतों में स्थिरता आएगी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस सीमेंट स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

एमसीएक्स पर सोने के लिए 58000 रुपए  पर तत्काल सपोर्ट

HDFC Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमतें दबाव में हैं। यूएस फेड रेट बढ़ोतरी की आशंकी के चलते अमेरिकी डॉलर चढ़ रहा है। इससे गोल्ड पर दबाव है। इस समय सोना पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिकी डॉलर नौ हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है। लेकिन अब सोने में उछाल की उम्मीद दि क्योंकि अब यह ओवरसोल्ड जोन को छू चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने को 1860 डॉलर के स्तर पर मजबूत सपोर्ट था। अगर गोल्ड 1900 डॉलर से ऊपर बना रहता है और 1910 डॉलर के स्तर से ऊपर बंद होता है तो हम इसमें और उछाल की उम्मीद कर सकते हैं। एमसीएक्स पर सोने के लिए 58000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है जबकि 57500 रुपए के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं,ऊपर की तरफ सोने के लिए 58700और 59200 रुपए के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2023 3:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।