Get App

Zen Technologies Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 5 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू भी 3 गुना उछला

Zen Technologies Q3 Results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर ₹31.66 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह ₹7.58 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में बीते गुरुवार को 2.73 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 726.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 5:49 PM
Zen Technologies Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 5 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू भी 3 गुना उछला
Zen Technologies ने आज 27 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Zen Technologies Q3 Results : स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज ने आज 27 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर ₹31.66 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह ₹7.58 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में बीते गुरुवार को 2.73 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 726.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Zen Technologies : रेवेन्यू 3 गुना बढ़ा

जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3 गुना बढ़ गया है। कंपनी ने तिमाही के दौरान ₹98 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹32.93 करोड़ था। वहीं, सितंबर तिमाही की तुलना में भी कंपनी का रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA पिछले साल के ₹8.35 करोड़ से बढ़कर ₹44.22 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन पिछले साल के 25.3% से बढ़कर 45% हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों के लिए, कंपनी की कमाई ₹294 करोड़ रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अर्जित ₹161 करोड़ की तुलना में 82% अधिक है।

QIP के जरिए फंड जुटाएगी कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें