Zen Technologies Q3 Results : स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज ने आज 27 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर ₹31.66 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह ₹7.58 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में बीते गुरुवार को 2.73 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 726.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Zen Technologies : रेवेन्यू 3 गुना बढ़ा
जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3 गुना बढ़ गया है। कंपनी ने तिमाही के दौरान ₹98 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹32.93 करोड़ था। वहीं, सितंबर तिमाही की तुलना में भी कंपनी का रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA पिछले साल के ₹8.35 करोड़ से बढ़कर ₹44.22 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन पिछले साल के 25.3% से बढ़कर 45% हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों के लिए, कंपनी की कमाई ₹294 करोड़ रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अर्जित ₹161 करोड़ की तुलना में 82% अधिक है।
QIP के जरिए फंड जुटाएगी कंपनी
Zen Technologies के बोर्ड ने QIP या किसी अन्य मोड के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। पिछले साल नवंबर में CNBC-TV18 के साथ बातचीत में जेन टेक्नोलॉजीज के अशोक एटलुरी ने कहा था कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक ₹1,500 करोड़ है, जिसमें से ₹400 करोड़ से अधिक निर्यात ऑर्डर थे। एटलुरी ने कंपनी को वित्तीय वर्ष 2025 में 35% के EBITDA मार्जिन के साथ ₹900 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित करने के लिए भी गाइड किया है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीनों में Zen Technologies के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 263 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 715 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इसके अलावा, इसने पिछले 5 सालों में 867 फीसदी का रिटर्न दिया है।