Essel ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के CEO पुनीत गोयनका ने सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) का दरवाजा खटखटाया है। दोनों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के ऑर्डर के खिलाफ SAT का रूख किया है। बता दें कि सेबी ने सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका पर किसी भी कंपनी में डायरेक्टोरियल या मैनेजमेंट में प्रमुख पदों पर रहने पर रोक लगाई है। अब सेबी की इस कार्रवाई से राहत पाने के लिए दोनों ने SAT का रूख किया है। चंद्रा और गोयनका पर जी एंटरटेनमेंट से कथित तौर पर धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है।