Zee-Sony Merger : जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने स्पष्ट किया है कि सोनी पिक्चर्स के साथ मर्जर डील को बचाने के लिए दोनों कंपनियों के बीच कोई बातचीत नहीं चल रही है। इससे पहले द इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया था कि ZEEL 10 अरब डॉलर की इस डील को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस डील को लेकर फिर बातचीत शुरू की है। हालांकि, अब कंपनी ने इस खबर का खंडन किया है। ZEEL ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि कंपनी किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।"