Zee-Sony Merger News: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) एक बार फिर से सोनी पिक्चर्स के साथ विलय सौदे को बचाने की कोशिशों में लग गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी 1 हजार करोड़ डॉलर की इस डील को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। इस विलय सौदे से सोनी पिछले महीने 22 जनवरी को पीछे हट गई थी। हालांकि अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी और सोनी, दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस डील को लेकर फिर बातचीत की। लेकिन इस पर बड़े मतभेद अभी भी बने हुए हैं, जो डील को ट्रैक पर लाने की कोशिशों को फेल कर सकते हैं।