Get App

Zee-Sony Merger की आखिरी उम्मीद, जी इस बात पर कर रही विचार

Zee-Sony Merger News: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स के बीच की मर्जर डील पिछले महीने ही आधिकारिक तौर पर रद्द हो गई है। हालांकि अब जी इसे बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। लेकिन इस पर बड़े मतभेद अभी भी बने हुए हैं, जो डील को ट्रैक पर लाने की कोशिशों को फेल कर सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 12:00 PM
Zee-Sony Merger की आखिरी उम्मीद, जी इस बात पर कर रही विचार
Zee-Sony Merger News: जी और सोनी ग्रुप के बीच का मेगा मर्जर पिछले महीने 22 जनवरी को सोनी ने आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया था। अब जी इसे लेकर फिर कोशिशें कर रही है।

Zee-Sony Merger News: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) एक बार फिर से सोनी पिक्चर्स के साथ विलय सौदे को बचाने की कोशिशों में लग गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी 1 हजार करोड़ डॉलर की इस डील को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। इस विलय सौदे से सोनी पिछले महीने 22 जनवरी को पीछे हट गई थी। हालांकि अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी और सोनी, दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस डील को लेकर फिर बातचीत की। लेकिन इस पर बड़े मतभेद अभी भी बने हुए हैं, जो डील को ट्रैक पर लाने की कोशिशों को फेल कर सकते हैं।

Sony को दो दिन में Zee बता सकती है अपना फैसला

जी और सोनी ग्रुप के बीच का मेगा मर्जर पिछले महीने 22 जनवरी को सोनी ने आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया था। रिपोर्ट्स में मुताबिक इस डील से सोनी के पीछे हटने की वजह इस बात को सर्वसम्मति न बन पाना रहा कि विलय के बाद जो कंपनी बनेगी, उसे लीड कौन करेगा। विलय की शर्तों के मुताबिक यह डील 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था लेकिन इसे एक महीने आगे यानी 21 जनवरी 2024 तक खिसका दिया गया। यह बढ़ी हुई डेडलाइन भी पूरी हो गई और सर्वसम्मति नहीं बन पाने के चलते 22 जनवरी को सोनी ने आधिकारिक तौर पर डील से पीछे हटने का ऐलान कर दिया। अब जी इसे लेकर फिर कोशिशें कर रही है और मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी एक से दो दिन के भीतर सोनी को इसकी जानकारी दे सकती है कि यह सोनी के टर्म्स एंड कंडीशंस को मानेगी या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें