Zee-Sony Merger News: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) एक बार फिर से सोनी पिक्चर्स के साथ विलय सौदे को बचाने की कोशिशों में लग गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी 1 हजार करोड़ डॉलर की इस डील को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। इस विलय सौदे से सोनी पिछले महीने 22 जनवरी को पीछे हट गई थी। हालांकि अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी और सोनी, दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस डील को लेकर फिर बातचीत की। लेकिन इस पर बड़े मतभेद अभी भी बने हुए हैं, जो डील को ट्रैक पर लाने की कोशिशों को फेल कर सकते हैं।
Sony को दो दिन में Zee बता सकती है अपना फैसला
जी और सोनी ग्रुप के बीच का मेगा मर्जर पिछले महीने 22 जनवरी को सोनी ने आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया था। रिपोर्ट्स में मुताबिक इस डील से सोनी के पीछे हटने की वजह इस बात को सर्वसम्मति न बन पाना रहा कि विलय के बाद जो कंपनी बनेगी, उसे लीड कौन करेगा। विलय की शर्तों के मुताबिक यह डील 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था लेकिन इसे एक महीने आगे यानी 21 जनवरी 2024 तक खिसका दिया गया। यह बढ़ी हुई डेडलाइन भी पूरी हो गई और सर्वसम्मति नहीं बन पाने के चलते 22 जनवरी को सोनी ने आधिकारिक तौर पर डील से पीछे हटने का ऐलान कर दिया। अब जी इसे लेकर फिर कोशिशें कर रही है और मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी एक से दो दिन के भीतर सोनी को इसकी जानकारी दे सकती है कि यह सोनी के टर्म्स एंड कंडीशंस को मानेगी या नहीं।
10 अगस्त 2023 को NCLT ने दी थी विलय को मंजूरी
जी और सोनी के विलय को पिछले साल 10 अगस्त 2023 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दी थी। अगर यह विलय प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो विलय के बाद जो कंपनी बनेगी, उसे पास 70 से अधिक टीवी चैनल्स, दो वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज-जी5 और सोनी लिव, और दो फिल्म स्टूडियोज- जी स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया होते। यह देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट नेटवर्क होती।