Zee Entertainment News: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd-ZEEL) के कुछ पूर्व निदेशकों को समन भेजा है। यह समन जी एंटरटेनमेंट के फंड की हेराफेरी से जुड़ी जांच से जुड़ा हुआ है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के दो पूर्व स्वतंत्र निदेशकों को समन भेजकर सेबी के सामने अपना बयान देने को कहा गया है। इन दोनों निदेशकों ने 2021 के आस-पास कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। शेयरों की बात करें तो सेबी की जांच का असर शेयरों पर दिखा और आज इसके शेयर 14 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने अपने शुरुआती अनुमान से 10 गुना से भी अधिक 24.1 करोड़ डॉलर ( 2 हजार करोड़ रुपये) की हेराफेरी पकड़ी है। वहीं जी के प्रवक्ता ने कंपनी के अकाउंटिंग में गड़बड़ियों के आरोपों से इनकार किया है।