Get App

Zee के पूर्व निदेशकों को SEBI ने भेजा समन, अब इस बात की भी हो रही जांच

Zee Entertainment News: जी एंटरटेनमेंट को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक तरफ तो सोनी ने 22 जनवरी को ही जी के साथ विलय सौदे से पीछे हटने का ऐलान कर दिया। इस मामले को अभी 1 महीने भी नहीं बीते, बाजार नियामक सेबी ने एक और झटका दे दिया। सेबी ने कुछ पूर्व डायरेक्टर्स को समन भेज दिया और जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:47 PM
Zee के पूर्व निदेशकों को SEBI ने भेजा समन, अब इस बात की भी हो रही जांच
सेबी ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है और अब वह उन संस्थाओं की भी जांच कर रहा है जिन्होंने हालिया वर्षों में ZEEL के साथ कारोबार किया है।

Zee Entertainment News: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd-ZEEL) के कुछ पूर्व निदेशकों को समन भेजा है। यह समन जी एंटरटेनमेंट के फंड की हेराफेरी से जुड़ी जांच से जुड़ा हुआ है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के दो पूर्व स्वतंत्र निदेशकों को समन भेजकर सेबी के सामने अपना बयान देने को कहा गया है। इन दोनों निदेशकों ने 2021 के आस-पास कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। शेयरों की बात करें तो सेबी की जांच का असर शेयरों पर दिखा और आज इसके शेयर 14 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने अपने शुरुआती अनुमान से 10 गुना से भी अधिक 24.1 करोड़ डॉलर ( 2 हजार करोड़ रुपये) की हेराफेरी पकड़ी है। वहीं जी के प्रवक्ता ने कंपनी के अकाउंटिंग में गड़बड़ियों के आरोपों से इनकार किया है।

SEBI ने बढ़ाया जांच का दायरा

सूत्रों के मुताबिक सेबी ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है और अब वह उन संस्थाओं की भी जांच कर रहा है जिन्होंने हालिया वर्षों में ZEEL के साथ कारोबार किया है। इसमें मुंबई की उन दो प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों के भूमिका की भी जांच हो रही है जिनका इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए किया गया था। सेबी जी और प्रमोटर्स के निजी कंपनियों के बीच के लेन-देन की भी जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों समेत कुछ पूर्व निदेशकों को सेबी के सामने पेश होने को कहा है। उन्हें उस समय के डॉक्यूमेंट्स भी लाने को कहा गया है, जब वे कंपनी के बोर्ड में थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें