बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कंपनी की दशकों लंबी निवेश यात्रा से एक महत्वपूर्ण सबक साझा किया है। यह सबक है, 'धैर्य का फल मिलता है और एक बेहद बढ़िया बिजनेस कई ऐसे औसत फैसलों की भरपाई कर सकता है, जो लिए ही जाएंगे।' यह सबक उन्होंने 24 फरवरी को बर्कशायर के शेयरधारकों को लिखे अपने सालाना लेटर में साझा किया। लेटर में बफे ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर व दोस्त, बर्कशायर के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर को श्रद्धांजलि भी दी। मंगेर का नवंबर 2023 में निधन हो गया। लेटर में बफे ने कहा कि चार्ली बर्कशायर के लिए एक आर्किटेक्ट थे और बफे एक सामान्य कॉन्ट्रैक्टर।