Get App

'एक बढ़िया बिजनेस कई औसत फैसलों की कर सकता है भरपाई', Warren Buffett ने शेयर किया निवेश से जुड़ा अहम सबक

24 फरवरी को बर्कशायर के शेयरधारकों को लिखे अपने सालाना लेटर में Warren Buffett ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर व दोस्त, बर्कशायर के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर को श्रद्धांजलि भी दी। 93 वर्षीय बफे ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि वाइस चेयरमैन और नामित उत्तराधिकारी ग्रेग एबेल बर्कशायर के कल के सीईओ बनने के लिए हर तरह से तैयार हैं।बर्कशायर हैथवे की सालाना मीटिंग 4 मई 2024 को ओमाहा में होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 3:37 PM
'एक बढ़िया बिजनेस कई औसत फैसलों की कर सकता है भरपाई', Warren Buffett ने शेयर किया निवेश से जुड़ा अहम सबक
बर्कशायर हैथवे की इनवेस्टमेंट पॉलिसी के बारे में बोलते हुए बफे ने दो कंपनियों के केस पर रोशनी डाली।

बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कंपनी की दशकों लंबी निवेश यात्रा से एक महत्वपूर्ण सबक साझा किया है। यह सबक है, 'धैर्य का फल मिलता है और एक बेहद बढ़िया बिजनेस कई ऐसे औसत फैसलों की भरपाई कर सकता है, जो लिए ही जाएंगे।' यह सबक उन्होंने 24 फरवरी को बर्कशायर के शेयरधारकों को लिखे अपने सालाना लेटर में साझा किया। लेटर में बफे ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर व दोस्त, बर्कशायर के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर को श्रद्धांजलि भी दी। मंगेर का नवंबर 2023 में निधन हो गया। लेटर में बफे ने कहा कि चार्ली बर्कशायर के लिए एक आर्किटेक्ट थे और बफे एक सामान्य कॉन्ट्रैक्टर।

बर्कशायर हैथवे की इनवेस्टमेंट पॉलिसी के बारे में बोलते हुए बफे ने दो कंपनियों के केस पर रोशनी डाली। बफे ने कहा, 'पिछले साल मैंने बर्कशायर की दो लंबी अवधि की आंशिक-स्वामित्व वाली पोजिशंस- कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस का उल्लेख किया था। ये हमारी एप्पल पोजिशन की तरह बड़ी प्रतिबद्धताएं नहीं हैं। दोनों में से हर एक का बर्कशायर की GAAP नेट वर्थ में केवल 4-5% योगदान है। लेकिन वे मीनिंगफुल एसेट हैं और हमारी विचार प्रक्रियाओं को भी दर्शाते हैं।' उन्होंने लिखा।

अमेरिकन एक्सप्रेस ने 1850 में परिचालन शुरू किया, और कोका-कोला को 1886 में अटलांटा दवा स्टोर में लॉन्च किया गया था। बफे ने बताया कि अतीत में दोनों का प्रबंधन भी मिसमैनेज्ड था लेकिन अब ऐसा नहीं है। लेकिन प्रत्येक अपने बेस कारोबार में बेहद सफल रही। परिस्थितियों के अनुसार उसे यहां-वहां नया रूप दिया गया।

2023 में न और शेयर खरीदे, न बेचे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें