Get App

Warren Buffett ने सालाना लेटर में चार्ली मंगेर को किया याद, बताया Berkshire Hathaway का आर्किटेक्ट

बर्कशायर हैथवे के मामले में मंगेर ने हमेशा बफे को कंपनी का चेहरा बनने दिया और खुद पीछे ही रहे। दोनों की मुलाकात साल 1959 में ओमाहा में एक डिनर पार्टी में हुई। 1960 और 70 के दशक के दौरान दोनों इनवेस्टमेंट आइडिया शेयर करने लगे और कभी-कभी समान कंपनियों में निवेश किया। मंगेर 1978 में बर्कशायर के वाइस प्रेसिडेंट बने

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 3:37 PM
Warren Buffett ने सालाना लेटर में चार्ली मंगेर को किया याद, बताया Berkshire Hathaway का आर्किटेक्ट
बफे और मंगेर हर साल ओमाहा, नेब्रास्का में बर्कशायर के शेयरहोल्डर ईवेंट में स्टेज पर हंसी-मजाक करते थे।

इस दुनिया को अलविदा कह चुके चार्ली मंगेर (Charlie Munger) को हमेशा बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) का आर्किटेक्ट होने का श्रेय दिया जाना चाहिए। यह बात दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कही है। चार्ली मंगेर को वॉरेन बफे का राइट हैंड कहा जाता था। दोनों की पार्टनरशिप काफी लंबे वक्त तक रही और चार्ली ने Berkshire Hathaway को खड़ा करने और उसे आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई। चार्ली मंगेर का नवंबर 2023 में 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

वॉरेन बफे ने Berkshire Hathaway के शेयरधारकों को लिखे सालाना लेटर में मंगेर की मृत्यु पर शोक जताया। बफे ने मंगेर को बर्कशायर का आर्किटेक्ट और खुद को एक सामान्य कॉन्ट्रैक्टर बताया। उन्होंने निवेशकों को याद दिलाया कि कैसे मंगेर ने उन्हें बेहद बढ़िया कीमतों पर उचित कारोबारों के बजाय, उचित कीमतों पर बेहद बढ़िया कारोबार खरीदने के लिए प्रेरित किया।

बफे ने कहा, "एक तरह से मेरे साथ मंगेर का रिश्ता कुछ हद तक बड़े भाई और कुछ हद तक प्यारे पिता का था। यहां तक ​​कि जब वह जानते थे कि वह सही हैं, तब भी उन्होंने मुझे फैसले की बागडोर दी, और जब मैंने गलती की तो उन्होंने मुझे कभी भी मेरी गलती की याद नहीं दिलाई।"

लंबे समय तक चलने के लिए बना है बर्कशायर समूह 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें