अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी अगले हफ्ते ग्लोबल प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के एक ग्रुप के साथ 120 करोड़ डॉलर के लोन एग्रीमेंट पर साइन करेगी। वेदांता ग्रुप को अगले दो साल में 320 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाना है। कंपनी साल 2024 और 2025 में मैच्योर होने वाले इस बॉन्ड का आंशिक भुगतान करना चाहती है। मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी।