Vedanta अगले हफ्ते जुटाएगी 120 करोड़ डॉलर का फंड, कर्ज चुकाने का है प्लान

संभावित डिफॉल्ट से बचने के लिए ग्रुप के लिए यह ट्रांजेक्शन अहम है। ये लोन Vedanta Resources के शेयर के बदले और ग्रुप कंपनियों से मिलने वाली रॉयल्टी के आधार पर जुटाया जाएगा। इनकी कीमत सालाना 18 फीसदी से अधिक होगी। इस लोन की अवधि दो साल होगी

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) फंड जुटाने की तैयारी में है।

अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी अगले हफ्ते ग्लोबल प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के एक ग्रुप के साथ 120 करोड़ डॉलर के लोन एग्रीमेंट पर साइन करेगी। वेदांता ग्रुप को अगले दो साल में 320 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाना है। कंपनी साल 2024 और 2025 में मैच्योर होने वाले इस बॉन्ड का आंशिक भुगतान करना चाहती है। मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी।

कई राउंड्स में जुटाए जाएंगे फंड

यह फंड कई राउंड्स में जुटाने की योजना है। इसमें पहली फंडिंग न्यू यॉर्क की Cerberus Capital Management की ओर से होगी। इस कंपनी से Vedanta Resources करीब 30 करोड़ डॉलर जुटाएगी। इसके बाद SSG Capital, Davidson Kempner Capital Management और Varde Partners से भी फंड जुटाने की तैयारी है।


डिफॉल्ट से बचने के लिए अहम है यह ट्रांजेक्शन

संभावित डिफॉल्ट से बचने के लिए ग्रुप के लिए यह ट्रांजेक्शन अहम है। ये लोन Vedanta Resources के शेयर के बदले और ग्रुप कंपनियों से मिलने वाली रॉयल्टी के आधार पर जुटाया जाएगा। इनकी कीमत सालाना 18 फीसदी से अधिक होगी। इस लोन की अवधि दो साल होगी।

Vedanta Resources की जनवरी 2024 में 13.875% की दर से 1 अरब डॉलर के बॉन्ड मैच्योर होने वाले हैं। इसके बाद अगस्त 2024 में 61.25% की दर वाले 1 अरब डॉलर और मार्च 2025 में 8.95% दर वाले 1.2 अरब डॉलर के बॉन्ड मैच्योर होने वाले हैं।

इस मामले में डेविडसन केम्पनर के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी से इनकार कर दिया। वहीं, सेर्बेरस कैपिटल, एरेस एसएसजी और वर्डे पार्टनर्स को भेजे गए ईमेल का भी जवाब नहीं दिया गया है।

अगले हफ्ते तक डील फाइनल होने की उम्मीद

एक सूत्र ने कहा, "बातचीत फाइनल स्टेज में है और अगले हफ्ते तक समझौते पर साइन होने की उम्मीद है। डिस्बर्समेंट जनवरी तक होने की उम्मीद है।" वेदांता ग्रुप को जनवरी में देय बांड रीपेमेंट के लिए दिसंबर के अंत तक 1 अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद है।

नवंबर में वेदांता के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अजय गोयल ने कहा कि ग्रुप को अगले छह महीनों में करीब एक अरब डॉलर की जरूरत होगी, जिसके लिए वह कर्जदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है। गोयल ने कहा कि ग्रुप जनवरी में देय बांड री-पेमेंट को पूरा करने के लिए दिसंबर के अंत से पहले फंडिंग बंद करने पर विचार कर रहा है।

मामूली बढ़त पर शेयर

इस बीच वेदांता लिमिटेड के शेयर 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 242.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 23 फीसदी टूट चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 25 फीसदी का नुकसान हुआ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 05, 2023 2:07 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।