Vedanta News: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने एक नया सब्सिडियरी बनाया है। कंपनी ने मंगलवार 27 फरवरी को नई सब्सिडियिरी हिंदमेटल एक्स्प्लोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का ऐलान किया। इसके जरिए कंपनी की मिनरल एक्स्प्लोरेशन में एंट्री हुई है और इसका पोर्टफोलियो और डाईवर्सिफाई हुआ है। हिंदुस्तान जिंक ने इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अयस्कों के रिजर्व और खनिजों के रिसोर्सेज को अपग्रेड करने के उद्देश्य से हिंदमेटल एक्स्प्लोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बनाया गया है। इस पर हिंदुस्तान जिंक का पूरा मालिकाना हक है। यह मिनरल रिसोर्सेज की खोज करेगी और उसे डेवलप करेगी। यह इकाई सोमवार 26 फरवरी को ही बन गई।