Get App

Vedanta Group के पोर्टफोलियो में एक और कंपनी, Hindustan Zinc ने बनाई इस काम के लिए

Vedanta News: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने एक नया सब्सिडियरी बनाया है। कंपनी ने मंगलवार 27 फरवरी को नई सब्सिडियिरी हिंदमेटल एक्स्प्लोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का ऐलान किया। इसके जरिए कंपनी की मिनरल एक्स्प्लोरेशन में एंट्री हुई है और इसका पोर्टफोलियो और डाईवर्सिफाई हुआ है। हिंदुस्तान जिंक ने इसकी जानकारी मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 8:52 AM
Vedanta Group के  पोर्टफोलियो में एक और कंपनी, Hindustan Zinc ने बनाई इस काम के लिए
वेदांता ग्रुप की Hindustan Zinc घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। हिंदुस्तान जिंक के अलावा वेदांता ग्रुप की दो और कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं- वेदांता और स्टरलाइट टेक।

Vedanta News: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने एक नया सब्सिडियरी बनाया है। कंपनी ने मंगलवार 27 फरवरी को नई सब्सिडियिरी हिंदमेटल एक्स्प्लोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का ऐलान किया। इसके जरिए कंपनी की मिनरल एक्स्प्लोरेशन में एंट्री हुई है और इसका पोर्टफोलियो और डाईवर्सिफाई हुआ है। हिंदुस्तान जिंक ने इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अयस्कों के रिजर्व और खनिजों के रिसोर्सेज को अपग्रेड करने के उद्देश्य से हिंदमेटल एक्स्प्लोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बनाया गया है। इस पर हिंदुस्तान जिंक का पूरा मालिकाना हक है। यह मिनरल रिसोर्सेज की खोज करेगी और उसे डेवलप करेगी। यह इकाई सोमवार 26 फरवरी को ही बन गई।

प्राइवेट सेक्टर को पिछले दशक में मिली थी अनुमति

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय नीति लक्ष्यों को हासिल करने में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए खनिज क्षेत्र को लेकर अहम बदलाव किया। महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और खनन में निजी क्षेत्र को भी आने की मंजूरी दी गई, जिनका खनन पहले केवल सरकारी कंपनियां ही कर सकती थी। हिंदुस्तान जिंक के मुताबिक महत्वपूर्ण खनिजों पर इस समय फोकस अधिक है। यह फोकस एनर्जी ट्रांजिशन हासिल करने और घरेलू मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने की देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हिस्सा है और इसमें ये खनिज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

घरेलू मार्केट में लिस्टेड है Hindustan Zinc

सब समाचार

+ और भी पढ़ें