रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Co.) के बीच ज्वाइंट वेंचर की शर्तों के मुताबिक, स्टार इंडिया की वैल्यूएशन में पांच साल पहले के मुकाबले भारी कमी आई है। इस डील में स्टार इंडिया के साथ रिलायंस इंडस्ट्रूीज की वायाकॉम18 (Viacom18) यूनिट शामिल है। साल 2018 में स्टार इंडिया की वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर 3.2 अरब डॉलर हो गई है। जानकारों के मुताबिक, स्टार इंडिया (Star India) की वैल्यूएशन में गिरावट की वजह रिलायंस इंडस्ट्री का डील संबंधी कौशल है।