Get App

Star India की वैल्यूएशन 2018 के 15 अरब डॉलर से घटकर 3.2 अरब डॉलर हुई

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के बीच ज्वाइंट वेंचर की शर्तों के मुताबिक, स्टार इंडिया की वैल्यूएशन में पांच साल पहले के मुकाबले भारी कमी आई है। इस डील में स्टार इंडिया के साथ रिलायंस इंडस्ट्रूीज की वायाकॉम18 यूनिट शामिल है। साल 2018 में स्टार इंडिया की वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर 3.2 अरब डॉलर हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 11:20 PM
Star India की वैल्यूएशन 2018 के 15 अरब डॉलर से घटकर 3.2 अरब डॉलर हुई
स्टार इंडिया की वैल्यूएशन में गिरावट के बावजूद इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को मर्जर के बाद ग्रोथ के अवसरों को लेकर काफी उम्मीदे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Co.) के बीच ज्वाइंट वेंचर की शर्तों के मुताबिक, स्टार इंडिया की वैल्यूएशन में पांच साल पहले के मुकाबले भारी कमी आई है। इस डील में स्टार इंडिया के साथ रिलायंस इंडस्ट्रूीज की वायाकॉम18 (Viacom18) यूनिट शामिल है। साल 2018 में स्टार इंडिया की वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर 3.2 अरब डॉलर हो गई है। जानकारों के मुताबिक, स्टार इंडिया (Star India) की वैल्यूएशन में गिरावट की वजह रिलायंस इंडस्ट्री का डील संबंधी कौशल है।

एक एनालिस्ट ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, ' बातचीत की प्रक्रिया के बारे में सही-सही जानकारी का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह साफ है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टार इंडिया की वैल्यूएशन को कम करने के लिए अपनी पोजिशन का इस्तेमाल किया। वैल्यूएशन में इस कमी की वजह से बेहतर डील हासिल करने को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के फोकस का पता चलता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए यह डील मीडिया सेक्टर में उसके लॉन्ग टर्म लक्ष्यों के मुताबिक है।'

बोर्ड के स्ट्रक्चर से भी इस वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की मजबूत हैसियत का पता चलता है। इस बोर्ड में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 5 नॉमिनी, डिज्नी के 3 प्रतिनिधि और दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। जानकारों का मानना है कि इस रणनीतिक डील से मर्जर वाली इकाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नियंत्रण मजबूत होगा और भविष्य में कंपनी की ग्रोथ को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

स्टार इंडिया की वैल्यूएशन में गिरावट के बावजूद इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को मर्जर के बाद ग्रोथ के अवसरों को लेकर काफी उम्मीदे हैं। वायाकॉम18 और स्टार इंडिया की मिली-जुली ताकत से भारत के मीडिया सेगमेंट में मजबूत इकाई उभरकर सामने आएगी और कंज्यूमर्स को बेहतर एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट उपलब्ध हो सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें