Get App

UPI Lite से अब कर सकेंगे 500 रुपये तक का ऑफलाइन ट्रांजेक्शन, RBI ने जारी किया सर्कुलर

RBI ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल पेमेंट की सीमा बढ़ाने का सर्कुलर जारी करते हुए कहा, "ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन की अपर लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।" UPI लाइट को सितंबर 2022 में यूपीआई से लेनदेन को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 7:52 PM
UPI Lite से अब कर सकेंगे 500 रुपये तक का ऑफलाइन ट्रांजेक्शन, RBI ने जारी किया सर्कुलर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite वॉलेट के जरिये ऑफलाइन पेमेंट की ट्रांजेक्शन लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite वॉलेट के जरिये ऑफलाइन पेमेंट की ट्रांजेक्शन लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। RBI ने आज गुरुवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, किसी पेमेंट प्लेटफॉर्म पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2000 रुपये की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है। देश के जिन इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है या सिग्नल कमजोर रहता है, वहां यूपीआई-लाइट का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

RBI ने जारी किया सर्कुलर

RBI ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल पेमेंट की सीमा बढ़ाने का सर्कुलर जारी करते हुए कहा, "ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन की अपर लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।" UPI लाइट को सितंबर 2022 में यूपीआई से लेनदेन को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। इसके लिए एक नया इंटीग्रेटेड पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई-लाइट पेश किया गया था। हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रुपये तक का ही लेनदेन किया जा सकता था।

तेजी से बढ़ी लोकप्रियता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें