Union Bank of India Q3 results : पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 3,589.91 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का मुनाफा ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के 3,558.2 करोड़ रुपये के अनुमान के लगभग समान है। इस खबर के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की दमदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 7.15 फीसदी बढ़कर 142.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।