Union Bank of India Q3 results : दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 60% बढ़ा, 7% उछले शेयर

Union Bank of India का मुनाफा ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के 3,558.2 करोड़ रुपये के अनुमान के लगभग समान है। इस खबर के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की दमदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 7.15 फीसदी बढ़कर 142.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 20, 2024 पर 3:30 PM
Union Bank of India Q3 results : दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 60% बढ़ा, 7% उछले शेयर
UNION BANK का तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस NPA घटकर 4.83% हो गया। वहीं कंपनी का तीसरी तिमाही में नेट NPA तिमाही आधार पर घटकर 1.08% रहा

Union Bank of India Q3 results : पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 3,589.91 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का मुनाफा ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के 3,558.2 करोड़ रुपये के अनुमान के लगभग समान है। इस खबर के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की दमदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 7.15 फीसदी बढ़कर 142.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

एसेट क्वालिटी में सुधार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 20 जनवरी को कहा कि बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.83 फीसदी रहा, जो सितंबर तिमाही में 6.38 फीसदी और पिछले साल की समान अवधि में 7.93 फीसदी रहा। बैंक का नेट एनपीए पिछली तिमाही में 1.30 फीसदी और Q3FY23 में 2.14 फीसदी के मुकाबले 1.08 प्रतिशत रहा।

बैंक का ग्रॉस एनपीए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 43,261.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक तिमाही पहले की अवधि में 54,012.76 करोड़ रुपये और एक साल पहले की अवधि में 63,770.16 करोड़ रुपये था। इसी तरह, तिमाही में लेंडर का नेट एनपीए कम होकर 9,351.23 करोड़ रुपये हो गया, जो एक तिमाही पहले की अवधि में 10,471.01 करोड़ रुपये और एक साल पहले की अवधि में 16,195.11 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें