TVS Motor Q3 results : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज 24 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 352 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 2002.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।