Get App

TVS Motor Q3 results : दिसंबर तिमाही में 68% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 593 करोड़ रुपये पर पहुंचा

TVS Motor Q3 results : Q3FY24 के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 8245 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 6,545 करोड़ रुपये की तुलना में 26 फीसदी अधिक है। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 924 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 7:06 PM
TVS Motor Q3 results : दिसंबर तिमाही में 68% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 593 करोड़ रुपये पर पहुंचा
टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज 24 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

TVS Motor Q3 results : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज 24 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 352 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 2002.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Q3FY24 के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 8245 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 6,545 करोड़ रुपये की तुलना में 26 फीसदी अधिक है। वहीं, कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 924 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में EBITDA मार्जिन 11.2 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10.1 फीसदी था।

दिसंबर तिमाही में कुल दोपहिया बिक्री 10.63 लाख यूनिट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें