TVS Motor Q3 results : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज 24 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 352 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 2002.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Q3FY24 के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 8245 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 6,545 करोड़ रुपये की तुलना में 26 फीसदी अधिक है। वहीं, कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 924 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में EBITDA मार्जिन 11.2 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10.1 फीसदी था।
दिसंबर तिमाही में कुल दोपहिया बिक्री 10.63 लाख यूनिट
अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया बिक्री 10.63 लाख यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.36 लाख यूनिट से अधिक है। कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों का निर्यात दिसंबर 2022 में 2.07 लाख यूनिट्स की तुलना में 2.16 लाख यूनिट रहा।
इस बीच, थ्री-व्हीलर्स की बिक्री Q3FY24 में घटकर 38,000 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 43,000 यूनिट थी। तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री बढ़कर 48,000 यूनिट हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 29,000 यूनिट थी।