Reciprocal Tariff : अमेरिका ने रैसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। अमेरिका में विदेशी इंपोर्ट पर अब कम से कम 10 फीसदी टैरिफ होगा। भारत और चीन समेत 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया गया है। 10 फीसदी का टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं,उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप के इस लगान से फार्मा, IT, सेमीकंडक्टर, गोल्ड, स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर को छूट मिली है। ट्रंप के लगान का फार्मा और IT पर न्यूट्रल असर होगा।