Get App

Trump tariffs impact ::: ट्रंप का टैरिफ कहर, किस पर पड़ेगा भारी, किन सेक्टरों और शेयरों पर होगा पॉजिटिव असर

Reciprocal Tariff : एक्सर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ से अरबिंदो, जायडस, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा को फायदा होगा। अरबिंदो की कुल आय में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। वहीं, जायडस की कमाई की 47 फीसदी हिस्सा अमेरिका से आता है। जबकि डॉ रेड्डीज की आय में अमेरिका की 46 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 4:30 PM
Trump tariffs impact ::: ट्रंप का टैरिफ कहर, किस पर पड़ेगा भारी, किन सेक्टरों और शेयरों पर होगा पॉजिटिव असर
Image caption test

Reciprocal Tariff : अमेरिका ने रैसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। अमेरिका में विदेशी इंपोर्ट पर अब कम से कम 10 फीसदी टैरिफ होगा। भारत और चीन समेत 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया गया है। 10 फीसदी का टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं,उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप के इस लगान से फार्मा, IT, सेमीकंडक्टर, गोल्ड, स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर को छूट मिली है। ट्रंप के लगान का फार्मा और IT पर न्यूट्रल असर होगा।

ऑटोमोबाइल्स पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ से टाटा मोटर्स पर निगेटिव असर पड़ सकता है। वहीं ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल पर पॉजिटिव असर पड़ सकता हैं क्योंकि इस सेक्टर में पाकिस्तान, बांग्लादेश, वियतनाम पर ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इसका फायदा भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को मिल सकता है।

ट्रंप के लगान का भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर भी कम असर होगा। इसका कोरिया और वियतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स पर ज्यादा असर होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ का जेम्स और ज्वेलरी पर बड़ा निगेटिव असर देखने को मिलेगा। केमिकल सेक्टर पर भी इसका खराब असर होगा।

ट्रंप टैरिफ पर मॉर्गन स्टैनली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें