Top 100 luxury goods: दुनिया के 100 लग्जरी गुड्स कंपनियों में भारत की भी कुछ कंपनियां शामिल हैं। इस लिस्ट में जिन भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह पक्की की है उनमें मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन सहित 4 दूसरी कंपनियां भी हैं। 100 लग्जरी गुड्स मेकर की लिस्ट में 19वें नंबर पर मालाबार गोल्ड है। लिस्ट में सबसे ऊपर यही भारतीय कंपनी है। इसके बाद 24वें नंबर पर टाइटन है।