Get App

दुनिया के टॉप 100 लग्जरी गुड्स में भारत के ये ब्रांड शामिल, जानिए क्या आप इनमें से कोई इस्तेमाल करते हैं

Top 100 luxury goods: दुनिया के टॉप 100 लग्जरी गुड्स की लिस्टिंग डेलॉइट ने की है। इसमें कुछ भारतीय कंपनियों ने भी जगह बनाई है जिनमें ज्यादातर ज्वैलरी की कंपनियां हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:10 PM
दुनिया के टॉप 100 लग्जरी गुड्स में भारत के ये ब्रांड शामिल, जानिए क्या आप इनमें से कोई इस्तेमाल करते हैं
Top 100 luxury goods: जानिए भारत की किन कंपनियों ने बनाई टॉप 100 लग्जरी गुड्स में जगह

Top 100 luxury goods: दुनिया के 100 लग्जरी गुड्स कंपनियों में भारत की भी कुछ कंपनियां शामिल हैं। इस लिस्ट में जिन भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह पक्की की है उनमें मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन सहित 4 दूसरी कंपनियां भी हैं। 100 लग्जरी गुड्स मेकर की लिस्ट में 19वें नंबर पर मालाबार गोल्ड है। लिस्ट में सबसे ऊपर यही भारतीय कंपनी है। इसके बाद 24वें नंबर पर टाइटन है।

दिलचस्प है कि इस लिस्ट में जिस भारतीय कंपनी को सबसे ऊपर (भारतीय कंपनियों में) जगह मिली है वह ज्वैलरी कंपनी है। उसके बाद इस लिस्ट में एक और ज्वैलरी कंपनी शामिल हो गई है। यह है कल्याण ज्वैलर्स और जॉय अलुक्कास। डेलॉयट के ग्लोबल लग्जरी गुड्स लिस्ट में कल्याण ज्वैलर्स को 46वां और जॉय अलुक्कास को 47वां स्थान मिला है।

इस सूची में शामिल दो दूसरी भारतीय कंपनियों में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स थंगामायिल ज्वेलरी हैं। इन्हें क्रमश: 78वां और 98वां स्थान मिला है।

जानिए कौन सी कंपनी है टॉप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें