Get App

TN GIM 2024: RIL तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन में करेगी निवेश, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

RIL अपने ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रयासों में जोर लगा रही है। मुकेश अंबानी ने कहा, हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। यह धरती मां को जलवायु संकट से बचाने के लिए जरूरी है। मुझे भरोसा है कि राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी के साथ हमारी आगामी पहल को सपोर्ट करेगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 07, 2024 पर 5:58 PM
TN GIM 2024: RIL तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन में करेगी निवेश, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
तमिलनाडु में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2024 की शुरुआत हो गई है।

TN GIM 2024 : तमिलनाडु में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2024 की शुरुआत हो गई है। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में निवेश का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने आज 7 जनवरी को चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर मीट (GIM) में एक वीडियो मैसेज में यह जानकारी दी। बता दें कि इसके अलावा भी कई बड़ी कंपनियों ने तमिलनाडु में निवेश की घोषणा की है, जिससे करीब 20000 नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है।

मुकेश अंबानी ने और क्या कहा?

RIL अपने ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रयासों में जोर लगा रही है। इस दौरान अंबानी ने कहा, "हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। यह धरती मां को जलवायु संकट से बचाने के लिए जरूरी है। मुझे भरोसा है कि राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी के साथ हमारी आगामी पहल को सपोर्ट करेगी।" RIL ने न्यू एनर्जी बिजनेस में तीन सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी का लक्ष्य ट्रेडिशनल फ्यूल के विकल्प के रूप में किफायती ग्रीन हाइड्रोजन प्रोवाइड करना है।

Reliance Jio ने किया है 35,000 करोड़ का निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें