TN GIM 2024 : तमिलनाडु में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2024 की शुरुआत हो गई है। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में निवेश का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने आज 7 जनवरी को चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर मीट (GIM) में एक वीडियो मैसेज में यह जानकारी दी। बता दें कि इसके अलावा भी कई बड़ी कंपनियों ने तमिलनाडु में निवेश की घोषणा की है, जिससे करीब 20000 नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है।