TN GIM 2024 : तमिलनाडु में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2024 की शुरुआत हो गई है। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में निवेश का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने आज 7 जनवरी को चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर मीट (GIM) में एक वीडियो मैसेज में यह जानकारी दी। बता दें कि इसके अलावा भी कई बड़ी कंपनियों ने तमिलनाडु में निवेश की घोषणा की है, जिससे करीब 20000 नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है।
मुकेश अंबानी ने और क्या कहा?
RIL अपने ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रयासों में जोर लगा रही है। इस दौरान अंबानी ने कहा, "हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। यह धरती मां को जलवायु संकट से बचाने के लिए जरूरी है। मुझे भरोसा है कि राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी के साथ हमारी आगामी पहल को सपोर्ट करेगी।" RIL ने न्यू एनर्जी बिजनेस में तीन सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी का लक्ष्य ट्रेडिशनल फ्यूल के विकल्प के रूप में किफायती ग्रीन हाइड्रोजन प्रोवाइड करना है।
Reliance Jio ने किया है 35,000 करोड़ का निवेश
RIL की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने तमिलनाडु में 35000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे राज्य के हर शहर और गांव में 3.5 करोड़ ग्राहकों तक कंपनी की डिजिटल ऑफरिंग पहुंच गई है। अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तमिलनाडु के विकास में भागीदारी निभाई है। हमने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से राज्य भर में करीब 1,300 खुदरा स्टोर खोले हैं। Jio ने दिसंबर 2023 में 5G रोलआउट भी पूरा कर लिया, जिससे यह दुनिया में कहीं भी सबसे तेज 5G रोलआउट बन गया।
तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद
अंबानी ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, "इससे तमिलनाडु को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने में मदद मिलेगी, जिससे इसकी अर्थव्यवस्था में और तेजी आएगी।" उन्होंने कहा कि रिलायंस ने एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा के ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और यूएस-बेस्ड डिजिटल रियल्टी के साथ भी साझेदारी की है, जिसके अगले हफ्ते खुलने की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने में असमर्थ होने के लिए खेद व्यक्त करते हुए अंबानी ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु हमेशा समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की भूमि रहा है। आधुनिक समय में उद्योग, कृषि और सेवाओं में तेज प्रगति से इसकी समृद्धि कई गुना बढ़ गई है।’’ अंबानी ने तमिलनाडु को देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि उनका समूह नवीकरणीय ऊर्जा तथा हरित हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी निवेश कर रहा है। उद्योगपति ने कहा कि रिलायंस ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन में नया निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जतायी है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)