देश में अब बस करीब 5 प्रतिशत आबादी ही गरीब है। नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कंज्म्पशन एंड एक्सपेंडिचर सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। सर्वे के मुताबिक, देश के सबसे गरीब 5 प्रतिशत लोगों को मासिक प्रति व्यक्ति उपभोक्ता खर्च ग्रामीण इलाकों में 1,441 रुपये और शहरी इलाकों में 2,087 रुपये है। सुब्रमण्यम ने हमारे सहयोगी News18 को बताया, "देखिए, तेंदुलकर समिति की एक पुरानी रिपोर्ट थी कि कौन गरीब होने के योग्य हो सकता है। अगर हम इसे इस सर्वे के आंकड़ों के साथ जोड़ते हैं, तो यह पता चलता है कि भारत में अब 5% से भी कम गरीब बचे हैं।”